धुरकी में झविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का चुनावी सभा19जीडब्लूपीएच2-बाबूलाल को मंच पर स्वागत करते झाविमो नेताधुरकी(गढ़वा). झारखंड राज्य के निर्माण को 14 वर्ष हो गये, लेकिन विकास धरातल पर नहीं उतर सका. झामुमो,कांग्रेस व भाजपा ने राज्य को लुटने का काम किया है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने भवनाथपुर के झाविमो प्रत्याशी रामचंद्र केसरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 28 महीने के उनके मुख्यमंत्रीत्व काल में राज्य के विकास के जो सपने उन्होंने देखा था, वह आज तक अधूरा है. उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य में 600 लोगों को बस देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया, अपनी पार्टी बनायी. लेकिन सरकार बनाने का मौका नहीं मिला. उन्होंने रामचंद्र केसरी को जिताने की अपील की. वहीं रामचंद्र केसरी ने कहा कि वे लगातार गरीबों के हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी और जनता के सहयोग से उन्हें इसमें सफलता भी मिली.इस अवसर पर झाविमो के केंंद्रीय उपाध्यक्ष खालिद अहमद, सुरेश प्रसाद, पूजा गुप्ता, कलाम खां, घनश्याम प्रसाद, धीरज जायसवाल, विनोद कोरवा, हरिनारायण यादव, संदेश जायसवाल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्बास अंसारी व संचालन रामाशंकर जायसवाल ने की.
BREAKING NEWS
भाजपा व झामुमो ने राज्य को लूटा है : बाबूलाल
धुरकी में झविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का चुनावी सभा19जीडब्लूपीएच2-बाबूलाल को मंच पर स्वागत करते झाविमो नेताधुरकी(गढ़वा). झारखंड राज्य के निर्माण को 14 वर्ष हो गये, लेकिन विकास धरातल पर नहीं उतर सका. झामुमो,कांग्रेस व भाजपा ने राज्य को लुटने का काम किया है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने भवनाथपुर के झाविमो प्रत्याशी रामचंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement