11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में संवेदक की हत्या, विरोध प्रदर्शन

हत्या के विरोध में दो घंटे जाम रहा रंका मोड़ एनएच-75तीन दिन से लापता था संवेदक बलींद्र, पुलिस को दी गयी थी सूचनाकुएं से मिला संवेदक बलींद्र कुमार सिंह का शव हाथ-पैर बांध कर बोरा में भर कर कुएं में डाला गया था शव21जीडब्लूपीएच4-जामस्थल पर लोगों को समझाते एसपी, एसडीओ व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वापिछले तीन दिन […]

हत्या के विरोध में दो घंटे जाम रहा रंका मोड़ एनएच-75तीन दिन से लापता था संवेदक बलींद्र, पुलिस को दी गयी थी सूचनाकुएं से मिला संवेदक बलींद्र कुमार सिंह का शव हाथ-पैर बांध कर बोरा में भर कर कुएं में डाला गया था शव21जीडब्लूपीएच4-जामस्थल पर लोगों को समझाते एसपी, एसडीओ व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वापिछले तीन दिन से लापता गढ़वा शहर के पिपरा कला निवासी संवेदक बलींद्र कुमार सिंह का शव गुरुवार को तिलदाग के एक कुएं से बरामद किया गया. संवेदक की हत्या की खबर मिलते ही जिले भर के संवेदकों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने बलींद्र के शव के साथ शहर के रंका मोड़ पर एनएच 75 को जाम कर दिया. लोगों ने गढ़वा मेन रोड की दुकानों और बैंक को भी बंद करा दिया. बाद में एसपी सुधीर कुमार झा के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. करीब दो घंटे तक जाम रहने के कारण एनएच 75 से होकर गढ़वा जिला सहित बिहार, यूपी एवं छत्तीसगढ़ के लिए गुजरनेवाले वाहनों का तांता लग गया. 18 अगस्त से लापता थे संवेदकसंवेदक बलींद्र कुमार सिंह सोमवार को सुबह करीब 10 बजे शाम तक लौटने की बात कह कर घर से रंका के लिए निकले थे, लेकिन दूसरे दिन भी घर नहीं लौटने और उनके मोबाइल का स्वीच लगातार ऑफ बताने के बाद उनकी पत्नी अंजली आनंद ने बुधवार को गढ़वा थाने में इसकी लिखित सूचना दी. इसमें उन्होंने अपने पति के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की थी. इस बीच गुरुवार को सुबह में गढ़वा थाना के तिलदाग में बलींद्र सिंह के शव होने की सूचना गढ़वा पुलिस को मिली. अपराधियों ने शव का हाथ-पैर बांध कर बोरा में भर कर कुएं में डाल दिया था. हत्या गला दबा कर करने की बात कही जा रही है. पुलिस ने कुएं से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, इसी बीच रंका मोड़ पर संवेदकों एवं मृतक के परिजनों ने मिल कर शव के साथ गढ़वा मुख्य पथ को जाम कर दिया.48 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी होगी : एसपीएसपी सुधीर कुमार झा ने मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी 48 घंटे के भीतर की जायेगी. उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को वे सभी संवेदकों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी से भी पैसे की मांग की जाने पर वे पुलिस को इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि इच्छुक सभी संवेदकों को पिस्तौल का लाइसंेस दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें