17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5….पलामू में हत्या की गयी : एसपी

गढ़वा. गढ़वा शहर के पिपरा कला निवासी बलिंद्र कुमार सिंह की हत्या संभवत: पलामू में करके तिलदाग के पास फेंका गया है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने जाम स्थल पर कही. उन्होंने कहा कि पलामू और गढ़वा पुलिस इस मामले को लेकर गहन छानबीन कर रही है. दो दिन पूर्व बलिंद्र सिंह […]

गढ़वा. गढ़वा शहर के पिपरा कला निवासी बलिंद्र कुमार सिंह की हत्या संभवत: पलामू में करके तिलदाग के पास फेंका गया है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने जाम स्थल पर कही. उन्होंने कहा कि पलामू और गढ़वा पुलिस इस मामले को लेकर गहन छानबीन कर रही है. दो दिन पूर्व बलिंद्र सिंह के मोबाइल का लोकेशन डालटनगंज बता रहा था. उन्होंने कहा कि बलिंद्र सिंह के मोबाइल से जिसकी बात हुई है, वह किसी रामावतार चौहान के नाम से सिम खरीदा गया है. पुलिस रामावतार चौहान की खोज कर रही है. एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में किसी भी उग्रवादी संगठन का हाथ नहीं है. पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच चुकी है. शीघ्र ही इस हत्याकांड का उद्भेदन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रामावतार चौहान के नाम से फरजी सिम भी खरीदा गया होग. ऐसा अंदेशा है. बावजूद पुलिस मामले की पूरी छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि दो दिन पूर्व ही बलिंद्र की हत्या कर दी गयी है. उन्हें काफी अफसोस है कि वे बलिंद्र सिंह को नहीं बचा सके. लेकिन इसमें शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें