23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र 4.95 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण

राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा : यह मात्र शुरुआत है, आगे कई कल्याणकारी कार्य किये जायेंगे गढ़वा : जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को स्थानीय उत्सव गार्डन में विभिन्न विभाग के लिए चयनित 46 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही 4.95 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण […]

राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा : यह मात्र शुरुआत है, आगे कई कल्याणकारी कार्य किये जायेंगे

गढ़वा : जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को स्थानीय उत्सव गार्डन में विभिन्न विभाग के लिए चयनित 46 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही 4.95 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
समारोह में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया है. जिस उद्देश्य से उन्होंने राजनीति में कदम रखा है, उसकी पहली सीढ़ी पर चढ़ने का उन्हें आज गौरव प्राप्त हुआ है.
उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जनकल्याण के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा आदि पर विशेष रूप से विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पेयजल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जायेंगे, ताकि लोगों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. वर्तमान सरकार में सिर्फ जरूरतमंदों को ही बीपीएल वाले कार्ड निर्गत किये जायेंगे. अयोग्य एवं प्रभावी लोगों को इस सूची से निकाला जायेगा.
इसके लिए उन्होंने गढ़वा एसडीओ को दिशा-निर्देश भी दिया. रोजगार के संबंध में श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरा जायेगा. साथ ही रोजगार मुहैया भी कराया जायेगा. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने सरकार के संकल्पों को बताते हुए कहा कि पूर्व सरकार द्वारा जिन स्कूलों को बंद कर दिया गया था, उन्हें फिर से शुरू किया जायेगा, ताकि विद्यार्थियों को उनके घर के नजदीक शिक्षा प्राप्त हो सके.
उन्होंने कहा कि यह मात्र एक शुरुआत है. वर्तमान सरकार द्वारा ऐसे कई कार्य किये जायेंगे. मौके पर उपायुक्त हर्ष मंगला, उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई आदि उपस्थित थे.
जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया
46 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसमें मनरेगा में सहायक तकनीकी के लिए विमल पांडेय, कुश कुमार केसरी, संदीप कुमार महतो, मो बख्तियार अफजल, अमित मेहता, बसंत कुमार, उज्ज्वल कुमार अग्रवाल, अखिलेश कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार राहुल, बलवंत कुमार, ओमप्रकाश राम, अनुज कुमार रवि, राहुल कुमार, विकास कुमार सिंह शामिल हैं, जबकि लेखापाल के लिए खुशबू कुमारी, सूरज गुप्ता, देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आनंद कुमार केसरी, धीरज कुमार पांडेय, निजामुद्दीन सिद्दीकी, भोला कुमार, आशीष कुमार यादव, अशोक पाल, राजू ठाकुर, अखिलेश कुमार, आदित्य कुमार, जितेंद्र कुमार रजक, आशा नंदन राम, प्रियंका कुमारी एवं सुनील कुमार सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें