गढ़वा : उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय सहायता स्कीम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में प्राप्त आवंटन के खिलाफ विमुक्त राशि का शत-प्रतिशत डीसी विपत्र पांच फरवरी तक जमा करने का निर्देश सभी संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया गया. इस मौके पर अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए उसे अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत सभी अपूर्ण योजना को पूर्ण कराने तथा विमुक्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश डीडीसी ने दिया.
Advertisement
पांच फरवरी तक शत- प्रतिशत बिल जमा करें
गढ़वा : उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय सहायता स्कीम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में प्राप्त आवंटन के खिलाफ विमुक्त राशि का शत-प्रतिशत डीसी विपत्र पांच फरवरी तक जमा करने का निर्देश सभी संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया गया. इस मौके […]
उन्होंने पर्यटन मद से निर्मित संरचनाओं को संबंधित अंचल अधिकारी को हस्तगत कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया. आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान मदगडी (च) निर्माणाधीन ग्राम सांसद भवन व सांस्कृतिक केंद्र अखाड़ा भवन को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया़ विधायक मद एवं सांसद मद से बननेवाली अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराते हुए अधियाचना प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया.
बैठक में निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता जल पथ प्रमंडल गढ़वा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी गढ़वा, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम गढ़वा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गढ़वा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement