श्री बंशीधर नगर : डीआरडीए के निदेशक अनिल क्लिमेंट ओड़िया ने मंगलवार को प्रखंड के जमुआ ग्राम में पहुंच कर लंबित पड़े आवासों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बाबासाहेब अांबेडकर आवास योजना, पूर्व से बन रहे इंदिरा आवास को 16 से 19 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जो लाभुक लंबित आवास को पूर्ण नहीं करेंगे, उन लाभुकों का पैसा वापस लिया जायेगा. उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर सिंह को सभी अधूरे पड़े आवास का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. मौके जिला परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा,डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर संजीव कुमार पांडेय,अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, ब्लॉक कॉर्डिनेटर रशीद खान सहित कई पंचायतों के स्वयं सेवक उपस्थित थे.