ब्रह्म स्थान खजूरी में मेला व कथा का आयोजन
Advertisement
कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तिमय हुआ वातावरण
ब्रह्म स्थान खजूरी में मेला व कथा का आयोजन रक्सैल पहाड़ी पर भी मेला लगा आर्य समाज का तीन दिवसीय यज्ञ व प्रवचन का समापन गढ़वा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को जिले के सभी मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा पर नदी-जलाशयों में स्नान […]
रक्सैल पहाड़ी पर भी मेला लगा
आर्य समाज का तीन दिवसीय यज्ञ व प्रवचन का समापन
गढ़वा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को जिले के सभी मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा पर नदी-जलाशयों में स्नान किया. इसके बाद मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर पूजा की और कथा श्रवण किया. कार्तिक महीना को लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर पहले से ही विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन हो रहे थे.
पुलिस लाइन के पास रामचरित मानस का पाठ व प्रवचन चल रहा था, जबकि आर्य समाज द्वारा चिनिया रोड में ज्ञानप्रकाश केसरी के आवास पर तीन दिवसीय यज्ञ व प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा था. मंगलवार को वहां हवन यज्ञ के साथ भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इधर सुप्रसिद्ध खजूरी ब्रह्म स्थान में कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल की तरह मेला का आयोजन किया गया था.
यहां दूर-दराज से आये काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने ब्रह्म बाबा की पूजा की और कथा श्रवण किया. इसी तरह जुटी गांव स्थित रक्सैल बाबा के पास भी पहाड़ी पर पूजा व दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे. यहां रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इधर गायत्री परिवार द्वारा सभी केंद्रों पर हवन यज्ञ व विभिन्न संस्कार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. श्रद्धालुओं को कार्तिक पूर्णिमा सह गुरु नानक जयंती के विषय में जानकारी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement