21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताश खेल कर समय न गंवायें खेती में मन लगायें : सीपी िसंह

28844 किसानों के खाते में भेजी गयी प्रथम किस्त की राशि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ 11.11 करोड़ की राशि खाते में भेजी गयी गढ़वा :मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत शनिवार को गढ़वा जिले के 28844 किसानों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी दी गयी़ इन किसानों को 11.11 करोड़ रुपये […]

28844 किसानों के खाते में भेजी गयी प्रथम किस्त की राशि

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ
11.11 करोड़ की राशि खाते में भेजी गयी
गढ़वा :मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत शनिवार को गढ़वा जिले के 28844 किसानों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी दी गयी़ इन किसानों को 11.11 करोड़ रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में किया गया है. इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन उत्सव गार्डेन में किया गया. यहां गढ़वा जिले के प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने सांकेतिक रूप में 16 किसानों को आशीर्वाद योजना का प्रमाणपत्र दिया़ इस दौरान किसानों को रांची में आशीर्वाद योजना को लेकर आयोजित उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया.
इस मौके पर बोलते हुए शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि शहरों की ओर रोजगार के लिए नहीं भागें, बल्कि गांव में ही सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं का लाभ उठाकर खेती करे़. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होताहै.आज की युवा पीड़ी दिनभर पेड़ के नीचे बैठ कर ताश खेल कर समय गंवा रही है.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सरकार खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही आशीर्वाद योजना लायी है़ इस योजना के तहत एक डिसमिल जमीनवाले किसान को भी 5000 रुपये प्रतिवर्ष दी जायेगी़ अब खेती के लिए किसानों को महाजनों व साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें काम नहीं करती थी, सिर्फ बरगलाकर लोगों का वोट हासिल करती थी. लेकिन अब भाजपा की सरकार में काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें