रंका : रमकंडा प्रखंड के उदयपुर गांव से शादी से लौट रही एक बच्ची की मौत हो गयी व उसकी मां घायल हो गयी. मृतक बच्ची का नाम सुषमा कुमारी (छह) है. घायल मां प्रमिला देवी का इलाज रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. समाचार के अनुसार रंका थाना के सिरोईखुर्द गांव से पांच लोग मथन सिंह की पत्नी प्रमिला देवी, उसकी बेटी सुषमा कुमारी, बसंती देवी, उसका पुत्र कोमल सिंह व दिलेश्वरी देवी अपने रिश्तेदार रमकंडा प्रखंड के उदयपुर निवासी बैजनाथ सिंह के घर शादी में गये हुए थे.
Advertisement
ट्रैक्टर से दब कर बच्ची की मौत
रंका : रमकंडा प्रखंड के उदयपुर गांव से शादी से लौट रही एक बच्ची की मौत हो गयी व उसकी मां घायल हो गयी. मृतक बच्ची का नाम सुषमा कुमारी (छह) है. घायल मां प्रमिला देवी का इलाज रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. समाचार के अनुसार रंका थाना के सिरोईखुर्द गांव से […]
बुधवार को उक्त सभी सदस्य उदयपुर से घर लौट रहे थे. वे लोग उदयपुर से पैदल रमकंडा गाड़ी पकड़ने आ रहे थे. तभी रास्ते में पानी टैंकर वाला ट्रैक्टर मिल गया. सभी लोग पानी टैंकर ट्रैक्टर के इंजन पर बैठे गये. थोड़ा दूर जाने पर उदयपुर-रमकंडा सड़क पर फगमरी के पास मां प्रमिला देवी व उसकी बेटी सुषमा एक झोला संभालने में फिसलकर गयी.
टैंकर मां-बेटी को रौंदते हुए पार हो गया. इसमें बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मां का दाहिना पैर टूट गया. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक शेष लोगों को उतार कर भागने में सफल रहा. घटना के बाद दोनों को 108 एंबुलेंस से रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. घटना के संबंध में साथ में गई दिलेश्वरी देवी ने बताया कि वे लोग उदयपुर से रमकंडा पहुंच कर रंका के लिए गाड़ी पकड़ते. तब सिरोईखुर्द गाँव पहुंचते. इसके कारण उन्होंने पानी टैंकर पर बैठकर पहुंचने का प्रयास किये थे. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement