छठगीतों से छठघाटों पर भक्तिमय हुआ वातावरण
Advertisement
जल्दी-जल्दी उग हो सूरजदेव…
छठगीतों से छठघाटों पर भक्तिमय हुआ वातावरण गढ़वा : जल्दी-जल्दी उग हो सूरजदेव…छठगीत के स्वर के साथ शुक्रवार की सुबह सभी छठघाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हुए चार दिवसीय छठव्रत का समापन किया. जिले के सभी नदी तटों के छठ घाटों पर सुबह में अर्घ्य देने के लिए काफी संख्या में […]
गढ़वा : जल्दी-जल्दी उग हो सूरजदेव…छठगीत के स्वर के साथ शुक्रवार की सुबह सभी छठघाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हुए चार दिवसीय छठव्रत का समापन किया. जिले के सभी नदी तटों के छठ घाटों पर सुबह में अर्घ्य देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए थे. व्रतियों ने गुरुवार की शाम में यहां अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सूर्य की उपासना शुरू की थी. इसके पश्चात रातभर छठ घाट पर छठगीत गाते हुए व्रतियों ने उपासना की.
सभी छठ घाटों पर सुहाने छठगीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. सुबह में स्नान करने के पश्चात उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया और हवन के साथ छठ पूजा संपन्न किया. जिले के दानरो, सरस्वतिया, सोन, कोयल, बांकी, तहले, कनहर, यूरिया सहित सभी नदियों के तट पर छठ व्रत किया गया. जिन नदियों में स्नान व अर्घ्य देने के लिए पानी नहीं था, वहां स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था की गयी थी.
जिला मुख्यालय स्थित दानरो नदी के तट पर हर साल की तरह स्टूडेंट क्लब एवं फ्रेंड्स क्लब द्वारा छठव्रतियों के लिए बहुत सुंदर व्यवस्था की गयी थी. इसके कारण छठव्रतियों को व्रत करने में काफी सुविधा हुई. क्लब के सदस्यों ने छठव्रतियों के स्नान व अर्घ्य देने के लिए पंप से पानी की व्यवस्था की थी. स्टूडेंट क्लब एवं फ्रेंड्स क्लब दोनों ने ही स्नान के लिए कृत्रिम झरना लगाया था. साथ ही इनके द्वारा आकर्षक रूप से प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था की गयी थी.
इसी तरह टी ग्रुप एवं छठ सेवा समिति सहिजना द्वारा अपने-अपने छठ घाट पर व्रतियों के लिए सफाई, रौशनी आदि की व्यवस्था की थी. टंडवा छठ घाट पर जय देवी संघ द्वारा सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया था. जहां सूर्य भगवान की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. संघ द्वारा व्रतियों के लिये दूध, पंडाल सहित रहने की सारी व्यवस्था की गयी थी. इसी तरह जिले के अन्य छठघाटों पर व्रतियों के छठ करने की व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement