मुख्यालय डीएसपी ने विभिन्न कलस्टरों का निरीक्षण किया
डंडई : मुख्यालय डीएसपी संदीप कुमार ने सोमवार को थाना क्षेत्र के कई कलस्टरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा डंडई लवाही व तसरार के विद्यालयों में बनाए गए कलस्टर का निरीक्षण किया गया. साथ ही क्लस्टर पर उपलब्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त शौचालय की भी जानकारी ली.
इससे पहले डीएसपी संदीप कुमार ने थाना में सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक के दौरान चुनाव के क्रम में उपयोग के लिए सभी तरह के कर्तव्यों के बारे में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दिया. डीएसपी ने लंबित अनुसंधान कांडों के बारे में थाना प्रभारी राम अवतार से जानकारी हासिल की तथा उसपर त्वरित कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया.
साथ ही डीएसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से यदुवंशी पेट्रोल पंप के पास स्थानीय पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चेकनाका के पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब, नगकद राशि व हथियार पर पुलिस को विशेष नजर रखने की बात कही.
उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान जो भी शरारती लोग इससे संलिप्त पाये जायें, उन्हें किसी भी हालत में नहीं बख्शना है. डीएसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा का चुनाव संपन्न कराने को लेकर दृढ़ संकल्पित है. इस मौके पर थाना प्रभारी राम अवतार, केदार राम, शिव नारायण सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.