21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए तय की गयी खर्च की राशि

गढ़वा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में गढ़वा जिले के सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं के साथ समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने चुनाव संबंधी होनेवाले आम खर्चे और चुनाव में इस्तेमाल होनेवाली वस्तुएं यथा झंडा, […]

गढ़वा : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में गढ़वा जिले के सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं के साथ समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने चुनाव संबंधी होनेवाले आम खर्चे और चुनाव में इस्तेमाल होनेवाली वस्तुएं यथा झंडा, पंडाल, माइक, फर्नीचर, चुनाव कार्यालय का खर्चा आदि से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये़.

इस दौरान उपायुक्त ने सभी चीजों के लिए दर निर्धारित किया और उस निर्धारित दर पर नेताओं से सहमति ली़ बैठक में जिन-जिन सामग्रियों के निर्धारित दर के बारे में चर्चा की गयी, उसमें लाउडस्पीकर और एम्प्लीफायर का प्रतिदिन का किराया 900 रुपये तथा विभिन्न प्रकार के पंडालों के लिये अलग-अलग दर निर्धारित किये गये. इसके अलावा कपड़े के बैनर का दर 30₹ प्रति मीटर, प्लास्टिक से बने झंडे का दर प्रति आठ, 12 एवं ₹18 रूपये, पोस्टर संबंधित दर पांच व छह रूपये तय किये गये.
फ्लेक्स होर्डिंग के लिये प्रति स्क्वेयर फीट 16₹ रुपये, लकड़ी से बने कटाउट के लिए 40₹ रुपये फीट, प्लास्टिक से बने कटाउट के लिये 40 रुपये, वीडियो-डीवीडी प्लेयर के लिए प्रतिदिन का किराया 200₹ से 300 रुपये तथा सीडी बनाने के लिए मार्केट रेट का निर्धारण किया गया.
ऑडियो के लिए बाज़ार से जुड़े रेट मान्य होंगे़ बैठक में उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंटों की सूची जल्द से जल्द सौंपने का निर्देश दिया़ साथ ही चुनाव में होनेवाली समस्याओं पर नेताओ से फीडबैक लिया गया. इस मौके पर उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा, एसडीओ गढ़वा प्रदीप कुमार ,एसडीओ श्री बंशीधर नगर कमलेश्वर नारायण सहित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें