ePaper

मोदी ने मुसलमानों में देशभक्ति की भावना जगायी : कमाल खां

28 Feb, 2019 12:20 am
विज्ञापन
मोदी ने मुसलमानों में देशभक्ति की भावना जगायी : कमाल खां

गढ़वा : अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन मो कमाल खां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाने का काम किया है़. पहले भारत-पाकिस्तान मैच के समय हिंदू व मुस्लिम समुदाय अलग-अलग हो जाते थे़. अल्पसंख्यकों के विकास के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक […]

विज्ञापन

गढ़वा : अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन मो कमाल खां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाने का काम किया है़. पहले भारत-पाकिस्तान मैच के समय हिंदू व मुस्लिम समुदाय अलग-अलग हो जाते थे़.

अल्पसंख्यकों के विकास के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे कमाल खां ने पत्रकारों से कहा कि अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों को आजादी के 70 सालों के दौरान सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है़. उनके विकास की बातें कभी नहीं हुई. लेकिन जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, तब से अल्पसंख्यकों के विकास पर फोकस करके योजनाएं लायी गयी़. भाजपा के सबका साथ सबका विकास के नारे के तहत सभी जाति वर्ग का विकास हो रहा है़. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि मुसलमान एक हाथ में कुरान रखें, लेकिन दूसरे हाथ में कंप्यूटर भी पकड़े़ं समय के साथ मुसलमानों को अपडेट करने के लिए सारे प्रयास किये जा रहे है़ं मुख्य रूप से शिक्षा पर ध्यान दिये जारहे है़ं.

अल्पसंख्यकों के विकास के लिए किये जा रहे हैं कई कार्य : उन्होंने अल्पसंख्यकों के विकास के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि गढ़वा में कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण मद में 4.54 करोड़ रुपये खर्च किये गये है़ं. वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी 90 लाख रुपये की लागत से पांच कब्रिस्तान की चहारदीवारी कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है़. छात्र-छात्राओं के छात्रावास में गद्दे, बेड, बर्तन, टीवी आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है़

अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है़. इस मद में गढ़वा जिले को 26.67 लाख रुपये दिये गये है़ं. वित्तीय साल 2018-19 में 6.29 लाख रुपये दिये गये है़ं इस राशि से छह दुकानों का निर्माण कराया जायेगा़. उन्होंने कहा कि एमएसडीपी योजना के तहत वित्तीय साल 2017-18 में गढ़वा जिले को 1.54 करोड़ रुपये दिये गये है़ं.

इस राशि का उपयोग वैसे प्रखंड जहां अल्पसंख्यकों की आबादी 25 प्रतिशत है, वहां विकास कार्यों पर खर्च की जाती है़ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, पेयजल आदि सुविधाओं पर यह राशि खर्च की जा रही है़. 2018-19 में भी इस मद में 1.54 करोड़ रुपये आवंटित किये गये है़ं.

इसका उपयोग अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, शौचालय निर्माण के अलावा रामासाहू आयुर्वेदिक उवि एवं गोविंद प्लस टू उवि में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण पर खर्च किया जा रहा है़ वर्तमान वित्तीय साल में गढ़वा जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के 2774 बच्चों को साइकिल दी गयी है. मौके पर उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा, डीआरडीए निदेशक ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो, भाजपा नेता चंदन जायसवाल आदि उपस्थित थे़

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar