गढ़वा : जिले में साइबर अपराध से संबंधित मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब की स्थापना की जायेगी़. इस लैब के माध्यम से जिले में यदि साइबर अपराध की घटनाएं सामने आती हैं, तो उसकी तुरंत फॉरेंसिक जांच कराकर स्थितियों का पता लगा लिया जायेगा़.
इसको लेकर गुरुवार को यहां पहुंचे सेंटर फॉर एडवांस कंप्यूटर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंफोरमेशन के इंजीनियर अंशु सिंह तथा तुहिल चक्रवर्ती ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया़.
समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान जिले के पुलिस विभाग के चयनित पदाधिकारियों व जिला ई मैनेजर व प्रखंड इ मैनेजरों को साइबर अपराध व फॉरेंसिक लैब से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गयी़. इस मौके पर अंशु सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक लैब के सारे सिस्टम रांची स्थित मुख्य कार्यालय से जुड़े रहेंगे़.
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि अपने ई-मेल का इस्तेमाल करता है, तो प्रयोग करने के बाद उसे बंद करने पर ध्यान देना होगा़ यदि सही तरीके से एकाउंट को बंद नहीं किया गया, तो उसका उपयोग साइबर अपराधी कर सकते है़ं. इसी तरह उन्होंने मोबाईल व लैपटॉप-कंप्यूटर आदि के इस्तेमाल के दौरान भी सावधानी बरतने की जानकारी दी़. उन्होंने कहा इंटरनेट का प्रयोग करने के दौरान थोड़ी सी चूक होने से साइबर क्राइम करनेवाले अपराधी सक्रिय हो जाते है़ं इसका ख्याल रखने की आवश्यकता है़ इस अवसर पर उपायुक्त हर्ष मंगला, इ डिस्ट्रीक मैनेजर मनीष कुमार, कौशल किशोर दुबे आदि उपस्थित थे़.