Advertisement
ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द पूरा करायें
गढ़वा : गढ़वा जिले की अधूरी योजनाओं की जांच को लेकर दो दिवसीय दौरे पर प्राक्कलन समिति की टीम मंगलवार को यहां पहुंची़ इस दौरान समिति के सभापति योगेंद्र महतो तथा सदस्य धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पहले दिन अधिकारियों के साथ बैठक कर अधूरी योजनाओं के बारे में जानकारी ली़ इस अवसर पर उन्होंने […]
गढ़वा : गढ़वा जिले की अधूरी योजनाओं की जांच को लेकर दो दिवसीय दौरे पर प्राक्कलन समिति की टीम मंगलवार को यहां पहुंची़ इस दौरान समिति के सभापति योगेंद्र महतो तथा सदस्य धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पहले दिन अधिकारियों के साथ बैठक कर अधूरी योजनाओं के बारे में जानकारी ली़
इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्य विभाग के अधिकारियों से चल रही संबंधित योजनाओं पर चर्चा करते हुए उसके बारे में पूरी जानकारी ली़ इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अधूरे रहने पर नाराजगी जाहिर की़
इस पर कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया गया कि राशि के अभाव में योजनाएं अधूरी पड़ी हुई है़ इस पर समिति के अध्यक्ष योगेंद्र महतो ने कहा कि राशि की मांग को लेकर वे विभाग से संपर्क करें और आवंटन प्राप्त होते ही योजनाओं को पूरा करे़ं उन्होंने कहा कि वे भी अपने स्तर से आवंटन उपलब्ध कराने की पहल करेंगे़
इस दौरान गढ़वा नगर परिषद के शहरी जलापूर्ति योजना की जानकारी ली गयी़ इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व के संवेदक द्वारा कार्य छोड़ दिये जाने की वजह से यह योजना अधूरी पड़ी हुई है़ इसके बार तीन बार निविदा आमंत्रित किया जा चुका है़ लेकिन संवेदक इसमें रुचि नहीं ले रहे है़ं पांचवीं निविदा के लिए प्राक्कलन रिवाइज करके निविदा निकालने की तैयारी जा रही है़ जल्द ही इसका प्रकाशन कर दिया जायेगा़
बैठक में भवन निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, विशेष प्रमंडल, आरइओ आदि विभाग से संबंधित योजनाओं की भी जानकारी ली गयी़ दौरे के दूसरे दिन समिति के लोग जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करेंगे़. लेकिन कहां-कहां वे जांच करेंगे इसकी जानकारी देने से टीम के सदस्यों ने इनकार कर दिया़ इस अवसर पर उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा, डीआरडीए निदेशक ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, नगरउंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement