19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं : केसरी

वंशीधर नगर : पारा शिक्षक गुंडागर्दी नहीं कर रहे, बल्कि उनके साथ सरकार दुर्व्यवहार कर रही है. रघुवर सरकार पारा शिक्षकों के साथ अपराधी की तरह सलूक कर रही है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केसरी ने अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की […]

वंशीधर नगर : पारा शिक्षक गुंडागर्दी नहीं कर रहे, बल्कि उनके साथ सरकार दुर्व्यवहार कर रही है. रघुवर सरकार पारा शिक्षकों के साथ अपराधी की तरह सलूक कर रही है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केसरी ने अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं पर भी इस तरह की व्यवहार कर चुकी है.
सरकार द्वारा सबसे गलत काम यह हुआ है कि बिरसा मुंडा के जन्मदिन व स्थापना दिवस पर आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों बेरहमी के साथ आंसू के गोले व डंडे चला कर पीटा और बुरी तरह से घायल किया. उन्होंने कहा कि डंडे चलाने वाली सरकार पारा शिक्षक के बहाने आम लोगों को पीट रही है तथा भयभीत कर रही है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की धमकी देना अशोभनीय है.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पारा शिक्षक पारा, डॉक्टर आदि लोगों के भविष्य के लिए नीति बनाकर बहाली किया था. इसी अनुकरण के तहत अन्य राज्यों में भी पारा शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. अन्य राज्यों के बाद की सरकारों ने पारा शिक्षकों को अनेक सुविधाएं दी. परंतु यहां के पारा शिक्षक उसी तर्ज पर सुविधा की मांग कर रहे हैं.
जो अपने हक की मांग करने वालों के साथ-साथ उनके समर्थक तथा आम जनता पर भी बेरहमी से आंसू गैस के गोले तथा डंडे बरसा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में उक्त सवाल पर अधिकांश बहाली झारखंड के बाहर के लोगों की नियुक्ति की जाने के विरोध में राज भवन पर 30 नवंबर को धरना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. प्रेस वार्ता में अश्विनी कुमार, नइम खलीफा, ईश्वरी चंद्र अरविंद कुमार अनिल कुमार गुप्ता, इस्माइल अंसारी, नागेंद्र पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें