21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखाड़ की स्थिति पर प्रशासन गंभीर नहीं

पीयूष तिवारी, गढ़वा : गढ़वा जिले में धान की फसल कटने के गिने-चुने दिन रहे गये है़ं वैसे किसान जिनके पास सिंचाई के साधन मौजूद हैं, उनके खेतों में धान की उपज संतोषजनक है़ लेकिन जो किसान पूरी तरह से मॉनसून पर निर्भर थे, उनके चेहरे मुरझाये हुए है़ं समय पर बारिश नहीं होने से […]

पीयूष तिवारी, गढ़वा : गढ़वा जिले में धान की फसल कटने के गिने-चुने दिन रहे गये है़ं वैसे किसान जिनके पास सिंचाई के साधन मौजूद हैं, उनके खेतों में धान की उपज संतोषजनक है़ लेकिन जो किसान पूरी तरह से मॉनसून पर निर्भर थे, उनके चेहरे मुरझाये हुए है़ं समय पर बारिश नहीं होने से गढ़वा जिले में धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है़
कृषि विभाग की ओर से 55 हजार हेक्टेयर में धान के फसल के आच्छादन का लक्ष्य रखा गया था़ इसके विरुद्ध 90 प्रतिशत भूमि पर आच्छादन होने की बात कही जा रही थी़ लेकिन प्रगतिशील किसान इसके विपरीत शुरू से ही सुखाड़ की स्थिति बनने की बात कहते रहे है़ं लेकिन अभी तक गढ़वा जिला सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए किसानों को सरकारी लाभ प्रदान किया जाये, इस ओर कोई पहल नहीं की गयी है़ अभी तक फसलों का क्रॉप कटिंग भी पूरा नहीं किया जा सका है़
जबकि इसी क्रॉप कटिंग के आधार पर जिले में सुखाड़ के प्रतिशत की स्थिति तय की जाती है़ यदि जल्द ही क्रॉप कटिंग पूरा नहीं किया गया, तो बाद में जब धान की फसलें पूरी तरह से कट जायेगी, तो यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा कि सुखाड़ की वास्तविक स्थिति गढ़वा जिले की क्या है़ उल्लेखनीय है कि विभागीय शिथिलता की वजह से किसानों को अभी तक साल 2017 का भी खरीफ फसलों का बीमित राशि प्रदान नहीं की गयी है़
38442 किसानों ने करा रखा है फसल बीमा
सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए इस बार गढ़वा जिले के 38442 किसानों ने धान की फसल का बीमा कराया है़ जिले के कुल 23055.916 हेक्टेयर भूमि में लगायी गयी धान की फसल का बीमा कराया गया है़ जबकि मकई की फसल के लिए 15315 किसानों ने 13101.422 हेक्टेयर भूमि के लिए बीमा कराया है़ शत-प्रतिशत सुखाड़ की स्थिति में प्रति हेक्टेयर धान की बीमित राशि के रूप में किसानों को 50806 रुपये तथा मकई के लिए प्रति हेक्टेयर 35622 रुपये प्राप्त होंगे़
सरकारी स्तर से इस पर कार्रवाई होगी : अमिता कुजूर
इस संबंध में जिला सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक सहयोग समितियां अमिता कुजूर ने बताया कि इस बार के सभी बीमित किसानों की रिपोर्ट सरकार व बीमा कंपनी को भेज दी गयी है़ सरकार के स्तर से यदि सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाता है, तो किसानों को बीमित राशि का भुगतान किया जायेगा़
राजद का धरना 25 को
गढ़वा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए किसानों को फसल बीमा का लाभ देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 25 अक्तूबर को समाहरणालय पर धरना दिया जायेगा़ इसकी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मो शरीफ अंसारी ने बताया कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है़
उन्होंने बताया कि इस धरना के माध्यम से किसानों की समस्या पर कुंभकरणी नींद सोयी हुई सरकार को जगाने का काम किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में मॉनसून की बेरूखी की वजह से किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है़ किसानों को अविलंब फसल बीमा की राशि मिलनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें