28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल निर्माण के नाम पर राशि की लूट मची, रामचंद्र केसरी ने भानु प्रताप शाही पर लगाये कई आरोप

वंशीधर नगर : जेल निर्माण व अन्य योजनाओं के नाम पर वर्तमान विधायक आने वाले चुनाव के लिए भारी राशि की व्यवस्था में रात दिन लगे हैं. पूर्व विधायक भी यही काम कर चुके हैं. विधायक मद को भी इन दोनों ने नहीं छोड़ा है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र […]

वंशीधर नगर : जेल निर्माण व अन्य योजनाओं के नाम पर वर्तमान विधायक आने वाले चुनाव के लिए भारी राशि की व्यवस्था में रात दिन लगे हैं. पूर्व विधायक भी यही काम कर चुके हैं. विधायक मद को भी इन दोनों ने नहीं छोड़ा है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केसरी ने रविवार को चेचरिया स्थित झाविमो कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक राशि हड़पने में लगे हैं. वहीं पूर्व विधायक राशि हड़प चुके हैं,जिसका जीता जागता उदाहरण नगरऊंटारी मुख्य पथ के दोनों तरफ नाली जो हमारे समय का बना हुआ है. इसमें पुनः राशि की निकासी कर लिया गया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शंकर प्रताप देव जो एक अच्छे नेता थे. उन्हीं की कृपा से एक बार विधायक भी बन गये. उनकी प्रतिमा निर्माण के नाम पर राशि की निकासी हो गयी. लेकिन प्रतिमा नहीं लगा.
केसरी ने कहा कि मैं अनुरोध कर रहा हूं कि प्रतिमा का निर्माण कर दिया जाये. अनावरण समारोह में मैं भी रहूंगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक तो भाजपा के समर्थन में होकर दो-दो बार राज्य सभा चुनाव के नाम पर भारी राशि ले चुके हैं और अन्य लाभ लेने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक को बोलने से क्या होगा?यदि उन्हें बोलना है, तो राज्य के मुखिया से कहे कि जेल तो करीब करीब बना हुआ है. 10 से 15 प्रतिशत कार्य बाकी है. उसे पूरा करने के लिए दोगुना राशि की जरूरत क्यों पड़ रही है.
भारी राशि का प्राक्कलन बनवाकर लूट की योजना बनायी गयी है. केसरी ने कहा कि अब तो नयी सरकार आने से पहले कोई राज्य सभा चुनाव नहीं होनेवाला है और उससे पहले वर्तमान विधायक जेल जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व व वर्तमान विधायक को क्षेत्र की जनता जान चुकी है और अब इनके झांसे में आनेवाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैं जेल निर्माण सहित अन्य योजनाओं की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करता हूं तथा इस संबंध में पूरे डाटा के साथ राज्यपाल से मिलूंगा. प्रेस वार्ता में केंद्रीय सदस्य अश्विनी कुमार,सलीम अंसारी,सुरेंद्र प्रसाद,कुलदीप साह, इस्माइल अंसारी,अरुण बिहारी,उमेश राम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें