नवमी व दशमी को गढ़देवी मंदिर में भंडारे की वजह से काफी संख्या में फोम की बनी थालियों का अंबार लग गया था, जिसकी गंदगी व बदबू से लोग परेशान हो गये थे़ इस स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी पीएस घोष, बीके सिंह, डिप्टी कमांडेंट वाइके मिश्रा, इंस्पेक्टर जीडी एसएन राव, मान सिंह, चंद्रपाल पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी सहित पंकज चौबे, महेश राहुल सिंह व सीआरपीएफ के जवानों ने योगदान दिया़ विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जायसवाल, कंचन साहू, पिंटू जी, डॉ पतंजलि केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव आदि ने भी इस में सहयोग किया़.
लेटेस्ट वीडियो
कार्यक्रम: स्वच्छता ही सेवा के तहत शहर में चला सफाई अभियान, स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी
गढ़वा: दुर्गा पूजा समाप्त होने पर गढ़वा शहर में पसरे कचरे को साफ करने की पहल सीआरपीएफ के जवानों ने अपने कमांडेंट के नेतृत्व में की़ सीआरपीएफ 172 बटालियन की ओर से प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर परिसर से लेकर रंका मोड़ तक स्वच्छता अभियान चलाया गया़ सीआरपीएफ कमांडेंट सत्येंद्रनाथ मिश्रा के निर्देश पर सीआरपीएफ के जवानों […]
Modified date:
Modified date:
गढ़वा: दुर्गा पूजा समाप्त होने पर गढ़वा शहर में पसरे कचरे को साफ करने की पहल सीआरपीएफ के जवानों ने अपने कमांडेंट के नेतृत्व में की़ सीआरपीएफ 172 बटालियन की ओर से प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर परिसर से लेकर रंका मोड़ तक स्वच्छता अभियान चलाया गया़ सीआरपीएफ कमांडेंट सत्येंद्रनाथ मिश्रा के निर्देश पर सीआरपीएफ के जवानों ने हाथों में झाड़ू आदि लेकर कचरे को साफ किया तथा उसका दूसरे स्थानों पर निबटान भी किया़.
उल्लेखनीय है कि गढ़वा शहर में एकम से लेकर दशमी तिथि तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़ मुख्य रूप से गढ़देवी मंदिर व आसपास के इलाके में काफी संख्या में कचरा जमा हो गया था़.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

