भवनाथपुर. भवनाथपुर प्रखंड की अरसली पंचायत (दक्षिणी) की मुखिया अनिता देवी व समाजसेवी सोना किशोर यादव ने शुक्रवार को गांव-गांव धूमकर जरूरतमंदों के बीच 500 कंबल का वितरण किया. यह सेवा कार्य निजी खर्च से किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुखिया अनिता देवी ने कहा कि कड़ाके की ठंड में सबसे अधिक परेशानी वृद्धों, दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को होती है. ऐसे समय में उन्हें समय पर सहायता मिलना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में जरूरतमंदों की संख्या अधिक होने के कारण सरकारी स्तर पर प्राप्त सहायता अपर्याप्त साबित हो रही थी. वहीं समाजसेवी सोना किशोर यादव ने बताया कि सरकार द्वारा पंचायत को मात्र 160 कंबल ही उपलब्ध कराये गये थे, जो वास्तविक जरूरत की तुलना में काफी कम थे. इस दौरान लालबिहारी यादव, सुकन राम, अनुज यादव, आकलू राम, महेन्द्र भुइयां, राजू भुइयां, राजमनी देवी, हरिपवन मिस्त्री, सुनील यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

