चाकुलिया. चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर अंधारिया गांव के पास गुरुवार सुबह तीन बजे आलू लदा एक ट्रक (डब्ल्यूबी 33 बी/ 9941) बिजली के खंभे से टकराते हुए घर में घुस गया. दुर्घटना में रामसाई टुडू और किशुन हेंब्रम के घर को नुकसान पहुंचा है. घटना में रामसाई का परिवार बाल-बाल बच गया. हालांकि, सड़क पर खून के धब्बे थे. ऐसे में आशंका है कि चालक व खलासी को चोट पहुंची है. घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, ट्रक पश्चिम बंगाल से आलू लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. घटना के दौरान रामसाई टुडू का पूरा परिवार घर में सो रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बिजली थी. बिजली के खंभे पर धक्का लगने और तारों में खिंचाव के कारण नजदीक के कई खंभे क्षतिग्रस्त हो गये थे. सूचना पाकर मुखिया मोहन सोरेन व चाकुलिया पुलिस पहुंची. घटना के कारण सुबह से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. चाकुलिया से जमशेदपुर की ओर जा रही बसों पर सवार यात्रियों को जाम के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है