25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : राखा क्षेत्र में अवैध कब्जा और पेड़ कटाई को रोकने की मांग

राखा क्षेत्र में अवैध कब्जा और पेड़ कटाई को रोकने की मांग

घाटशिला. मुसाबनी के प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने घाटशिला एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर मुसाबनी अंचल की मुर्गाघटू पंचायत अंतर्गत राखा क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा और सैकड़ों पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि भू-माफियाओं ने पोटाश, पलाश, करम और केंदू जैसे सैकड़ों पेड़ों की कटाई कर क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है. प्रमुख ने कहा कि ये माफिया वन विभाग को फर्जी दस्तावेज दिखाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं. बेखौफ होकर अवैध कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ी घटना हो सकती है. प्रमुख ने बताया कि इन माफियाओं पर पोटका अंचल में कानूनी कार्रवाई पहले से चल रही है, बावजूद इसके मुसाबनी क्षेत्र में भी ये सक्रिय हैं. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से इस पूरे मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान पूर्व पार्षद सुखलाल हेंब्रम, बागुन केराई, विक्रम सिंह समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel