घाटशिला. बेलपहाड़ी के पर्यटन मानचित्र में खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण ने एक नया आयाम जोड़ा है. जिला स्वास्थ्य विभाग, झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) की पहल पर पहली बार बेलपहाड़ी ग्रामीण अस्पताल सभागार में होम स्टे और होटल मालिक, रसोइया व सर्विस स्टॉफ को खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. 58 प्रतिभागियों को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षण दिया. मौके पर ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी अमरेंद्र राय, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन दास, शिप्रा बर्मन और गोपाल चौधरी उपस्थित थे. झाड़ग्राम होटल ओनर्स एसोसिएशन के सचिव शिवाशीष चट्टोपाध्याय और बेलपहाड़ी टूरिज्म एसोसिएशन के सचिव राहुल अधिकारी शिविर में शामिल हुए. जिले में कुल 102 मान्यता प्राप्त होम स्टे में 62 बेलपहाड़ी ब्लॉक में स्थित है. इसके कारण यह स्थान चुना गया. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भुवनचंद्र हांसदा ने कहा कि पर्यटन का मतलब सिर्फ दृश्य नहीं, सुरक्षित भोजन भी जरूरी है. इसी को सुनिश्चित करने के लिए यह पहल की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है