बोड़ाम.
बोड़ाम के भूला गांव निवासी अनिता सिंह (28) ने शनिवार की रात घर पर ही मिट्टी तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली. हादसे में महिला गंभीर रूप से जल गयी. गंभीर स्थिति में परिजन व आसपास के ग्रामीण उसे रात में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को महिला की मौत हो गयी. अनीता सिंह के पति श्रीमंत सिंह पिछले तीन महा पूर्व रोजगार के लिए बेंगलुरु गये थे. भूला गांव निवासी रजनी कांत सिंह ने बताया कि अकेलेपन की वजह से उसकी मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से बिगड़ गयी थी. कई दिनों से वह लगातार बीमार चल रही थी. तनाव में आकर शनिवार की शाम खुद को आग लगा ली. शव पहुंचने के बाद सोमवार की सुबह देवर व सगे-संबंधी व गांव वालों के सहयोग से महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस संबंध में बोड़ाम थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.शव के पहुंचते ही दोनों बच्चे मां से लिपट कर रोने लगे
घटना के बाद बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. रविवार की शाम गांव में शव के पहुंचते ही दोनों बच्चे मनीष सिंह (3 वर्ष) व संदीप सिंह (डेढ़ वर्ष) मां से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगे. सूचना मिलने के बाद पति श्रीमंत सिंह बेंगलुरु से सोमवार की दोपहर अपने घर लौटे. श्रीमंत सिंह ने गांव वालों से मामले के संबंध में जानकारी ली. मालूम हो कि श्रीमंत के माता-पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है और घर में अनिता एक दिव्यांग देवर और दोनों बेटों के साथ रहती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है