धालभूमगढ़
. धालभूमगढ़ थानांतर्गत पुनिसा गांव के पास हाइवे पर हिल होटल के पास रविवार को सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जूनबनी जाहेर टोला निवासी शोभन टुडू (60) के रूप में हुई. सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी ने शव को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा गया. शोभन टुडू अपनी बाइक (जेएच 05 ई/ 3427) से धालभूमगढ़ से घर लौट रहे थे. पुनिसा के पास दो ट्रक एक दूसरे को क्रॉस कर रहे थे. इसी क्रम में सड़क किनारे पहले से गिरे स्लैग से असंतुलित होकर ट्रक की चपेट में आ गये. ट्रक का चक्का शोभन टुडू के सिर के ऊपर से गुजर गया. हाइवे किनारे से स्लैग हटाने की मांग : मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कहा कि एनएच-18 के किनारे स्लैग बिछाया हुआ है. इसके कारण बाइक सवारों को परेशानी होती है. वह स्लैग धीरे-धीरे सड़क पर आ जाता है. इसके कारण असंतुलित होने का खतरा रहता है. इस बारे में एनएचएआइ गंभीर नहीं है. स्लैग को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.कैनाल कंस्ट्रक्शन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड थे शोभन
घटना की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. शोभन टुडू के परिवार में पत्नी, दो पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं. पत्नी विगत कुछ महीनों से पैरालिसिस के कारण अपाहिज हो गयी है. शोभन टुडू कैनाल कंस्ट्रक्शन कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. उनकी आय से परिवार चलता था. इस दुर्घटना से परिवार के समक्ष घोर संकट खड़ा हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है