धालभूमगढ़
. जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी धाम और गालूडीह स्थित वैष्णो देवी मंदिर के महंत स्वामी हृदयानंद गिरि सोमवार को नरसिंहगढ़ राजबाड़ी परिसर स्थित प्राचीन मंदिरों में पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना की. इस दौरान राज परिवार के सदस्यों से मिले. मंदिरों के इतिहास की जानकारी ली. उन्होंने त्रिवेणेश्वर महादेव मंदिर, मां दशभुजा दुर्गा मंदिर, कोतवाल भैरव मंदिर को देखा. मूर्तियों की कलाकृतियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जादूगोड़ा की उप मुखिया माला गुप्ता से मंदिरों के बारे में जानकारी मिली. ऐसे मंदिर व मूर्तियां हमारी धरोहर है. इनके संरक्षण व संवर्धन की आवश्यकता है. उन्होंने राज परिवार के नंदन सिंह देव, रंजन सिंह देव व अंजन सिंह देव समेत परिवार के लोगों से भेंट की. नरसिंहगढ़ के राजा के इतिहास के बारे में जानकारी ली. उनके साथ उप मुखिया व समाजसेवी माला गुप्ता उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है