बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा स्थित देव वाटिका में तीन जून (मंगलवार) की सुबह 10 बजे से आशीर्वाद संस्था की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा. इसमें बहरागोड़ा प्रखंड के विद्यालयों से 10वीं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 120 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो व राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे.मेधावी विद्यार्थियों के साथ भोजन करेंगे राज्यपाल
राज्यपाल के हाथों मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार दिये जायेंगे. समारोह के संयोजक व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि राज्यपाल मेधावी विद्यार्थियों के साथ भोजन भी करेंगे. समारोह की तैयारी की समीक्षा के लिए रविवार को देव वाटिका में बैठक हुई.
विद्यार्थियों व अभिभावकों में उत्साह
डॉ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है. बहरागोड़ा में कई साल से कार्यक्रम हो रहा है. 2018 के प्रतिभा सम्मान समारोह में तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई थीं. राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने के खबर से विद्यार्थियों व उनके माता-पिता में उत्साह है.बैठक में जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, रंजीत बाला, देवदत्त साव, श्रीबत्स घोष, गौरव पुष्टि, पंचानन मुंडा, उत्तम साव, भक्तिश्री पांडा, प्रवीर माईती, नलिन सिंह मुंडा, अपूर्व दास, मिहिर दलाई, शिवशंकर माईती, विपल्व शंकर दे, ज्येत्सनामयी बेरा, काजल महाकुड़ ,कृष्णा पाल, वीणा पात्र, मामोनी दास, प्रीतिका महापात्र, मंजुला पलाई आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है