28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : थाना प्रभारी को थानेदारी करनी चाहिए, राजनीति नहीं : विद्युत

थाना प्रभारी को थानेदारी करनी चाहिए, राजनीति नहीं : विद्युत

घाटशिला. जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो शुक्रवार को भाजपाइयों के साथ घाटशिला के जिप सदस्य सदस्य कर्ण सिंह के आवास पर पहुंचे. उनके बड़े भाई शैलेश सिंह से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली. जिप सदस्य कर्ण सिंह और भाजपा नेता हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की निंदा की. सांसद ने पत्रकारों से कहा कि जिला परिषद सदस्य का आम जनता के बुलावे पर जाना कोई अपराध नहीं है. यह मामला पिछले एक वर्ष से चल रहा है. सांसद ने घाटशिला थाना की कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक दबाव का परिणाम है. एक थानेदार को निष्पक्षता के साथ कार्य करना चाहिए, न कि किसी राजनीतिक प्रभाव में. थाना प्रभारी को थानेदारी करनी चाहिए, न कि राजनीति.

बिल्डर ने थाना पहुंचकर मामला सुलझाना चाहा, तो उसे अंडरग्राउंड कर दिया:

सांसद ने कहा कि पूरे मामले को ऐसे पेश किया गया जैसे बहुत बड़ा अपराध हो गया हो. 164 के तहत बयान दर्ज कराकर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जैसे किसी महिला के साथ अन्याय हुआ हो, जबकि मामला इतना गंभीर नहीं था. मनगढ़ंत कहानी गढ़कर जेल भेजा गया. एक स्थानीय बिल्डर थाना पहुंच कर मामले को सुलझाने की बात करता है, तो उसे अंडर ग्राउंड कर दिया जाता है. पुलिस को जब जिला परिषद को जेल भेजना होता है, तो वह बेहद तत्परता दिखाती है. छोटा मामला को बड़ा अपराध दिखाना अनुचित है.

अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल:

सांसद ने सवाल उठाया कि घाटशिला में गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के करोड़ों रुपये लेकर बाहरी कंपनी वेट्री ट्रेडर्स फरार हो गयी, लेकिन पुलिस ने तत्परता नहीं दिखायी. घाटशिला क्षेत्र में खुलेआम चल रही लॉटरी, अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पुलिस पूरी तरह से मौन है. सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की जान जा रही है. जिप सदस्य व हरप्रीत सिंह के साथ भाजपा खड़ी है एसएसपी से मिलकर मांग रखेंगे: सांसद ने कहा कि वे स्वयं एसएसपी से मिलकर पूरे मामले को रखेंगे. कर्ण सिंह और भाजपा नेता हरप्रीत सिंह के साथ पूरा भाजपा परिवार खड़ा है. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साव, हेमंत नारायण देव, कौशल कुमार, मंटू प्रजापति, सतनारायण पुष्टि, सुबोध सिंह, मुनमुन पांडे, उत्तम सिन्हा, सूजन मन्ना, सूखेन दास समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel