मुसाबनी.
मुसाबनी प्रखंड के उमवि पाथरगोड़ा व रोआम का डीएसइ अमित मुखर्जी के नेतृत्व में जिला शिक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया. टीम में एपीओ आशीष पांडे एवं विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल थे. निरीक्षण के दौरान आकांक्षी प्रखंड के तहत शिक्षा से संबंधित सभी इंडिकेटर पर विद्यालय प्रबंध समिति व विद्यालयों के शिक्षकों से चर्चा की. इसके बाद बीआरसी में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक की. आकांक्षी प्रखंड के तहत शिक्षा के सभी इंडिकेटर की जानकारी देते हुए उस पर विशेष रूप से कार्य करने का निर्देश दिया. इसमें विद्यार्थियों का बैंक खाता, आधार लिंक, शिक्षकों का बायोमीट्रिक अटेंडेंस, परीक्षा फल, पोषक क्षेत्र के ड्रॉप आउट बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करने, हर कक्षा में उत्तीर्ण बच्चों का नामांकन अगली कक्षा में कराने पर जोर दिया गया. इसमें 5वीं से 6वीं एवं 8वीं कक्षा से 9वीं में नामांकन कराने पर पर जोर देते हुए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि विद्यार्थियों ने विद्यालय से अपना टीसी ले लिया है, तो ऐसी स्थिति में उन विद्यार्थियों के अन्य विद्यालयों में नामांकन कराने की रिपोर्ट भी तैयार करने को कहा, ताकि विद्यार्थी का शिक्षा से जुड़ाव बना रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है