23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ओड़िया में कक्षा एक से उच्च शिक्षा तक जल्द शुरू होगी पढ़ाई : रामदास सोरेन

घाटशिला. टुमांगडुंगरी में उत्कल एसोसिएशन क्लब भवन का मंत्री ने किया उद्घाटन

घाटशिला

. घाटशिला के टुमांगडूंगरी में विधायक निधि से निर्मित उत्कल एसोसिएशन क्लब भवन का उद्घाटन रविवार की शाम में स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और एचसीएल-आइसीसी के इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी ने फीता काटकर किया. उत्कलमणि गोपबंधु दास की प्रतिमा और दिवंगत फाउंडर सदस्यों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया.अतिथियों को अंगवस्त्र और उत्कलमणि गोपीबंधु दास मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह में पुरी, ओडिशा से आयी केटीएम सांस्कृतिक टीम ने संबलपुरी नृत्य और ग्रीन नाइट रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. स्वागत भाषण उत्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण सिंहदेव ने दिया. कहा कि एसोसिएशन की स्थापना 1936 में हुई थी और टुमांगडूंगरी का यह भवन समाज की सांस्कृतिक धरोहर है. भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी मंत्री को दी गयी थी, जिसके बाद उनके सहयोग से नये भवन का निर्माण हुआ. संचालन कमल दास और रवींद्र प्रधान ने किया. मुख्य अतिथि रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ओड़िया भाषा और उसकी संस्कृति को सम्मान देने के लिए संकल्पबद्ध है. ओड़िया को द्वितीय राजकीय भाषा का दर्जा मिला है और अब कक्षा एक से लेकर उच्च शिक्षा तक ओड़िया माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रारंभ हो चुकी है. शिक्षा के बिना कोई समाज विकसित नहीं हो सकता. इसलिए शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए. सरकार जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्राथमिक शिक्षा शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री की सोच है कि राज्य के युवाओं को झारखंड में ही रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिले.

एक इमारत नहीं, उत्कल समाज की पहचान है भवन : कुणाल षाड़ंगी

विशिष्ट अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने कहा यह भवन सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि उत्कल समाज की अस्मिता और पहचान की प्रतीक है. उन्होंने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोपबंधु दास जैसी विभूतियों की स्मृति को सहेजने के लिए भवन निर्माण एक सराहनीय कदम है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मातृभाषा को अपनाएं और उसका सम्मान करें. अंग्रेजी जरूरी है, लेकिन मातृभाषा को छोड़ना उचित नहीं. राज्य सरकार ओड़िया भाषा में किताबें उपलब्ध करा रही है और जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी. मौके पर रायरंगपुर के जिप सदस्य मीणा सोरेन, वीरसिंह सोरेन, अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, उपाध्यक्ष निरंजन प्रमाणिक, झारखंड कॉपर मजदूर यूनियन के महासचिव देवी प्रसाद मुखर्जी, पूर्व जिप सदस्य राजू कर्मकार, यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, दुर्गाचरण मुर्मू, प्रधान सोरेन, ओपी प्रभारी पंकज कुमार, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, सुजय सिंह, अम्लान रॉय, निताई मुंडा, कल्पना सोरेन, अनिल कुमार जेना, आजाद बेहरा, प्रताप दास, महमूद अली, एनके राय, मोहन दास, कमल दास, गणेश जेना, शंभू जेना, जय सिंह, कृष्ण महंती समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel