घाटशिला.
मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद इंटर में नामांकन के लिए घाटशिला कॉलेज में रोजाना 25-30 छात्र और अभिभावक पहुंच रहे हैं. उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है. इस साल से डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. ज्ञात हो कि घाटशिला कॉलेज में हर वर्ष इंटर में लगभग 1052 छात्रों का नामांकन होता था. इसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकायों में 384-384 सीटें थीं. 21 शिक्षक और 11 नन टीचिंग स्टाफ असमंजस में : कॉलेज में इंटर की पढ़ाई से जुड़े लगभग 21 टीचिंग स्टाफ और 11 नॉन-टीचिंग स्टाफ असमंजस में हैं. राज्य स्तर पर पिछले 62 दिनों से शिक्षक और कर्मचारी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के सामने भविष्य को लेकर गंभीर संकट हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

