20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum : घाटशिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य नेपाल में सम्मानित

प्रभारी प्राचार्य को यह सम्मान शिक्षा और मैथिली लेखन के क्षेत्र में सेवा के लिए दिया गया. डॉ चौधरी सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में योगदान के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और राज्यपाल से सम्मानित हो चुके हैं.

घाटशिला. घाटशिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार चौधरी को नेपाल के विराटनगर में मान इंटरनेशनल सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया. उन्हें मैथिली एसोसिएशन नेपाल ने विराटनगर में आयोजित साहित्यिक उत्सव में नेपाल के पर्यटन, वन और पर्यावरण मंत्री सदानंद मंडल ने दिया. प्रभारी प्राचार्य को यह सम्मान शिक्षा और मैथिली लेखन के क्षेत्र में सेवा के लिए दिया गया. डॉ चौधरी सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में योगदान के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और राज्यपाल से सम्मानित हो चुके हैं. साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि सम्मान, मिथिला रत्न सम्मान, मिथिला गौरव सम्मान, लोक भाषा साहित्य सम्मान और सामाजिक कार्यों के लिए झारखंड रत्न तथा भारत गौरव सम्मान भी मिल चुका है. प्रभारी प्राचार्य की उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में खुशी है.

घाटशिला कॉलेज में पौधरोपण, झाड़ियों की सफाई

पर्यावरण मित्र घाटशिला ने रविवार को पौधरोपण अभियान के तहत घाटशिला कॉलेज में पौधरोपण किया. वहीं, आसपास झाड़ियों की सफाई की. कॉलेज परिसर में जल संरक्षण के लिए आइसीसी द्वारा बनाये गये तालाब के किनारे 15 सजावटी और फूलदार पौधे लगाये गये. पहले से लगे पौधों की सफाई कर सुरक्षित और संरक्षित किया. पौधरोपण अभियान में प्रो इंदल पासवान, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ चिरंतन महतो, हीरालाल सीट, दीपक साव, सागर समेत कबड्डी टीम, एसएनएस विद्या मंदिर कबड्डी टीम ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel