The 50 Contestant: बिग बॉस 19 के खत्म होते ही दर्शकों को अब एक नया और दमदार रियलिटी शो मिलने वाला है. जियो हॉटस्टार पर आने वाला शो ‘द 50’ काफी समय से सुर्खियों में है. स्क्विड गेम जैसे कॉन्सेप्ट पर बने इस शो को फराह खान होस्ट करेंगी. ग्रैंड फिनाले में दिखे पहले प्रोमो के बाद से ही लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. अब मेकर्स ने पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम भी बता दिया है. ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्टर करण पटेल इस शो का हिस्सा होंगे. करण का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे एक महीने तक परिवार और दोस्तों से दूर एक घर में बंद रहेंगे, लेकिन शो का कॉन्सेप्ट सुनते ही उन्हें यह आइडिया पसंद आ गया.
करण पटेल ने कंफर्म की एंट्री
हर टास्क के बाद एलिमिनेशन
करण के मुताबिक, ‘द 50’ में गेम, कड़ी टक्कर और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मिक्सचर देखने को मिलने वाला है. वे यहां पॉजिटिव और ईमानदार गेम खेलने आए हैं, न कि बेवजह के झगड़े करने. शो में 50 सेलेब्रिटीज को एक जगह लॉक किया जाएगा. हर टास्क के बाद एलिमिनेशन होगा और आखिर में एक विनर निकलेगा. खास बात ये है कि कंटेस्टेंट्स फैंस के लिए खेलेंगे और दर्शक भी इनाम जीत सकते हैं.
जानिए क्या है “द 50” रियलिटी शो?
ये सेलेब्स हो सकते हैं शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में ओरी, उर्फी जावेद, श्वेता तिवारी, प्रिंस नरूला जैसे कई बड़े चेहरे नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. फराह खान की होस्टिंग के साथ एंटरटेनमेंट का लेवल और भी हाई होने वाला है.
कब और कहां देख सकेंगे ‘द 50’?
‘द 50’ की शुरुआत 1 फरवरी से कलर्स टीवी पर होने जा रही है. जो लोग टीवी पर शो मिस कर देंगे, वे इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे, जहां इसका डिजिटल प्रीमियर भी किया जाएगा. शो शुरू होने से पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही है.
क्या होगा शो का कॉन्सेप्ट?
इस शो की सबसे अलग बात इसका फॉर्मेट है. शो में 50 कंटेस्टेंट एक भव्य महल में रहेंगे. यहां न कोई रूल बुक होगी और न ही कोई तय टास्क. कंटेस्टेंट्स को अपनी अक्ल, मानसिक मजबूती, स्ट्रैटेजी और एक-दूसरे को समझने की क्षमता के दम पर गेम में टिके रहना होगा. यानी पूरा खेल माइंड गेम और साइकोलॉजी पर आधारित होगा.

