9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : 10 हजार श्रद्धालुओं ने पहाड़ी पर मां ठाकुरानी की पूजा की

तिलाई पहाड़ी पर मां ठाकुरानी की हुई विशेष पूजा

पोटका. पोटका प्रखंड में मकर संक्रांति के दूसरे दिन गुरुवार को आखान यात्रा धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने सुबह को विधिवत आखान यात्रा शुरू की. इसके पश्चात गांव-घर में मनोरंजन किया.

सुख, शांति और समृद्धी के लिये किया गया मां ठाकुरानी पूजा, सुरक्षा कड़ी :

राजनगर और पोटका प्रखंड की सीमा पर स्थित तिलाई पहाड़ में आखान यात्रा के अवसर पर मां ठाकुरानी की पूजा विधि-विधान से की गयी. इस अवसर पर डांगरडीहा, सिजुलता, हेंसल, पाटा हेंसल सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ढोल नगाड़े बजाकर श्रद्धालु पूजा स्थल पर पहुंचे. मां की आराधना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना की. पूजा के दौरान किसी तरह की शांति भंग न हो, इसे लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. यहां हेंसल गांव में नाया भीम सरदार एवं ग्राम प्रधान अशोक गोप के पुत्र मनिन्द्र गोप द्वारा करायी गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं का जत्था पाटाहेंसल स्थित ठाकुरानी मंदिर पहुंचा. यहां पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी श्रद्धालु करीब 200 फीट ऊंचे तिलाई पहाड़ की चोटी पर चढ़े और कुआंनुमा पूजा स्थल पर मां ठाकुरानी की पूजा-अर्चना की. इस दौरान जय मां ठाकुरानी के जयकारों से पूरा पहाड़ी स्थल गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने बताया कि तिलाई पहाड़ में मां ठाकुरानी की पूजा वर्षों से चली आ रही परंपरा है. इस अवसर पर उज्ज्वल मोदक, अमरनाथ गोप, पोल्टू गोप, बिमल गोप, भोलानाथ गोप, बद्रीनाथ महाकुड़, कृष्णा नामता, जेना माझी, विष्णु गोप, अशोक मिस्त्री, अरूप मंडल, खोकन मंडल, तपन गोप व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel