11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बायनांगला स्कूल में घटिया पेवर्स ब्लॉक बिछाने का विरोध

बायनांगला स्कूल में घटिया पेवर्स ब्लॉक बिछाने का विरोध

चाकुलिया. मालकुंडी पंचायत के बायनांगला स्कूल में पेवर्स ब्लॉक बिछाने की योजना लायी गयी है. इसकी लागत 4 लाख 7 हजार 569 रुपये है. गिरि इंटरप्राइजेज द्वारा यह काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने घटिया पेवर्स ब्लॉक बिछाने का विरोध जताया. स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दीपाली महतो, वार्ड सदस्य बैद्यनाथ नायक समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे. निर्माण स्थल पर संवेदक द्वारा लगाये गये पेवर्स ब्लॉक का जायजा लिया. पेवर्स ब्लॉक के घटिया स्तर को देख ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों का कहना था कि वह विकास योजना का विरोध नहीं कर रहे हैं. उनकी एकमात्र मांग यही है की योजना में बेहतर क्वालिटी के पेवर्स ब्लॉक का इस्तेमाल किया जाए. मामले की जानकारी संवेदक को भी दी गई. संवेदक ने आश्वस्त किया कि पेवर्स ब्लॉक को बदलकर बेहतर क्वालिटी के पेवर्स ब्लॉक बिछाया जायेगा.

आमचुड़िया में रैयती जमीन पर कब्जा, थाने में शिकायत

गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित आमचुड़िया मौजा में रैयती जमीन पर जबरन कब्जा की शिकायत आमचुड़िया गांव निवासी शंकर महतो ने गालूडीह थाने में की है. शंकर महतो ने न्याय की गुहार लगायी है. उसने बताया कि बड़ाकुशी पंचायत के मौजा आमचुड़िया में उनके पिता स्व लुथू महतो के नाम पर 17 डिसमिल जमीन है. उक्त रैयती जमीन पर आमचुड़िया निवासी जन्मेजय महतो ने जबरन कब्जा किया है. कुछ महीने पहले सरकारी अमीन से उक्त जमीन की मापी की गयी और पिलर गाड़ा गया. जन्मेजय महतो ने मापी को नहीं माना. उन्होंने पिलर उखाड़कर फेंक दिया. जन्मेजय महतो ने जमीन पर कब्जा कर दुबारा मकान निर्माण कार्य शुरू किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel