17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum : विस चुनाव में हार से निराश न हों, पार्टी को मजबूत करें : विद्युत महतो

बहरागोड़ा में भाजपा का आभार सम्मेलन में शामिल हुए पार्टी कार्यकर्ता

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के एक होटल में शुक्रवार को भाजपा का आभार सम्मेलन आयोजित हुआ. समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा संगठन और भी मजबूत होगा. गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसका लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. विधानसभा चुनाव में हार से निराश होने की जरूरत नहीं है. अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी. झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म होगा.

संगठन को मजबूत करेंगे : डॉ गोस्वामी

समारोह में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. हम सब मिलकर एक मजबूत संगठन तैयार करेंगे, जो आने वाले चुनावों में भाजपा को जीत दिलायेगा. इससे पूर्व सांसद विद्युत वरण महतो व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर राजकुमार, चंडी चरण साहू, गौरव पुष्टि, नंदजी प्रसाद, धीरेंद्र नाथ बेरा, ज्योत्सनामई बेरा, कृष्ण पाल, रतन लाल राउत, विश्वजीत राणा, चंदन सीट, अपूर्व सुंदर दास, संजय प्रहराज, मोनालिसा माइति, तरुण बेरा, उत्पल पैरा, अशोक मंडल, मिहिर दलाई आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel