29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : झारखंड आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर फूलडुंगरी में बैठक, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

मासिक सम्मान राशि बढ़ाकर 30 हजार की जाये

घाटशिला.

झारखंड आंदोलनकारी मंच की बैठक घाटशिला के फूलडूंगरी स्थित बाबा तिलका मांझी क्लब भवन में रविवार को संतोष सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आठ सूत्री मांग पर विचार किया गया और आंदोलन की रूपरेखा भी तय की गयी. लोगों ने मांग की कि झारखंड आंदोलनकारी के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर रोक लगायी जाए. चिह्नित आंदोलनकारियों से उगाही बंद हो. अन्य प्रमुख मांगों में आंदोलनकारियों की मासिक सम्मान राशि को बढ़ाकर 30 हजार किए जाने की मांग प्रमुख रही. साथ ही 10 लाख की सीमा तक स्वास्थ्य बीमा युक्त क्रेडिट कार्ड जारी करने की मांग की गयी, जिससे आंदोलनकारी अपने परिवार समेत झारखंड ही नहीं, झारखंड के बाहर भी कहीं भी इलाज करवा सकें.

पुनर्वास हेतु 10 लाख तक की राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाए

बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि आंदोलन के दौरान जिन आंदोलनकारियों के घर क्षतिग्रस्त या ध्वस्त कर दिये गये, उनके पुनर्वास हेतु 10 लाख तक की राशि आवास निर्माण के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाए. इसके अलावा एरियर भुगतान की भी मांग की गयी. आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि प्रत्येक जिला में उपायुक्त, हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति भी बनायी गयी. बैठक का संचालन सुराई बासके ने किया, जबकि धनबाद जिले की ओर से ज्ञापन सुधा रानी बेसरा द्वारा प्रस्तुत किया गया. मौके पर अंतू हांसदा, सिकंदर साह, संतोष पातर, दुखीराम माडी, पीरु मार्डी, रघुनाथ महाली, संतोष हांसदा, दिलीप महाली, शाखो हांसदा, मोहम्मद रिजवान, दारा पात्रा, उदय मांझी, दिकू हसदा और नारायण टुडू सहित दर्जनों आंदोलनकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel