घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के माहलीडीह गांव में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और अमेरिका से आयी टीम ने फिल्म की शूटिंग की. फिल्म में यहां के स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है. टीम के आमीर कर ने बताया कि ‘डांसिंग विथ रानी’ फिल्म बन रही है. इसकी कहानी है कि भारत के गांव से एक महिला विदेश जाती है. उसके पति भी वहीं रहते हैं. इस बीच उसके गांव का स्कूल तोड़कर भवन बना दिया जाता है. वह विदेश से लौटती है, तो इसकी जानकारी अपने पति व पुत्री को देती है. वह इसपर चिंता जाहिर करती है. इस बीच उसका निधन हो जाता है. उसके पति व पुत्री फिर से स्कूल खड़ा करते हैं. यह फिल्म अंग्रेजी में बन रही है. इसके बाद अन्य भाषा में रूपांतरण होगा. स्थानीय नेहरू मुर्मू, भक्तु मार्डी समेत कई कलाकार फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत अंतर्गत महलीडीह गांव में फिल्म की शूटिंग की गयी. इस क्षेत्र में लगभग 10 दिनों तक शूटिंग चलेगी. टीम में अमेरिका से आयी महिला व कई पुरुष शामिल हैं. कोलकाता से कई कलाकार आये हैं. बताया कि घाटशिला निवासी तापस चटर्जी के नेतृत्व में टीम घाटशिला में पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

