गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से जागरूक किया गया. तंबाकू उत्पादों का बहिष्कार की बात कही गयी. प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 1987 में तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों पर लगाम लगाने के लिए तंबाकू निषेध दिवस मनाना शुरू किया. 31 मई, 1988 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. बीएड संकाय के विद्यार्थियों ने ‘सिर्फ एक कश’ नामक लघु नाटक के माध्यम से संदेश दिया. लघु नाटक में दर्शाया गया कि कैसे युवा नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं. किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं. अपने जीवन की रक्षा के लिए डॉक्टर से गुहार लगाते हैं. डॉक्टर भी उन्हें बचा नहीं पाते हैं.
प्राध्यापक राजेश्वर वर्मा ने विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया. मौके पर शिक्षक सुंदरम प्रियदर्शी, अनूप कुमार ठाकुर, राजेश्वर वर्मा, संजीव कुमार तिवारी, शिक्षिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, कुमारी प्रियंका, शिवली बाग, अंजू कुमारी, कार्यालय प्रमुख कमलेंदु राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है