पटमदा.
पटमदा की जोड़सा पंचायत के जामडीह गांव में डायरिया फैलने से करीब एक दर्जन लोग पीड़ित हैं. इसमें 7 लोगों का इलाज डिमना स्थित एक नर्सिंग होम में चल रहा है. बाकी का इलाज गांव में चल रहा है. टीम में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती पांडेय ने बताया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, ग्रामीणों को सतर्क किया गया है. उन्होंने ग्रामीणों से पानी उबाल कर पीने व अपने आसपास गंदगी नहीं फैलने देने की अपील की है. ग्रामीणों के अनुसार विगत 4 से 5 दिनों से गांव में इसकी शुरुआत हुई और धीरे-धीरे गांव के अगल-बगल घरों में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है