जादूगोड़ा.
आदिवासी भूमिज समाज सुसून अखाड़ा राजदोहा कमेटी की ओर से शुक्रवार को फलहादी बोगा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार शामिल हुए. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है. समाज के लोग एकजुट होंगे, तभी समाज का विकास होगा. इसके लिए समाज को एकजुट होकर शिक्षा, स्वरोजगार और सांस्कृतिक पहचान की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए समाज को जागरूक रहना होगा. आज के युवाओं को अपनी संस्कृति को जानना आवश्यक है.सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग
कमेटी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इमसें आदिम भूमिज बनकटा रुसिका अखाड़ा, रस्का रोमाज अखाड़ा क्लब खारियासाईं, आदिवासी भूमिज समाज सुसून अखाड़ा जियाड हातु पाठकिता, वीर शहीद गंगानारायण सिंह सुसार अखाड़ा के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सूरज सरदार, सचिव दिनेश सरदार, कोषाध्यक्ष सागर सरदार, वहीं अतिथियों में पूर्व जिप चंद्रवती महतो, सुनील महतो, सुधीर सोरेन, हितेश भकत आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है