राखा माइंस पुनः चालू करने की पहल का पूर्व कर्मचारियों ने किया स्वागत
प्रतिनिधि, जादूगोड़ा
राखाकॉपर कॉलोनी में रविवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) द्वारा राखा माइंस को दोबारा खोलने की पहल के स्वागत में पूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों की बैठक हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता टीके राय ने की, जबकि संचालन लिटा राम मुर्मू ने किया. बैठक में सैकड़ों की संख्या में पूर्व कर्मचारी व उनके परिजन शामिल हुए. सभा में यह मांग प्रमुखता से उठायी गयी कि माइंस शुरू होने पर सबसे पहले उन परिवारों को रोजगार का अवसर दिया जाए, जो पूर्व में इससे जुड़े थे. पूर्व कर्मचारी विश्वनाथ महतो, मनोज प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अरविंद भगत, हरेराम ओझा समेत वक्ताओं ने कहा कि माइंस बंद होने से सबसे अधिक नुकसान मजदूरों को हुआ. ऐसे में अब जब माइंस खुलने जा रही है, तो पूर्व कर्मियों और उनके आश्रितों को नौकरी में वरीयता मिलनी चाहिए. इसके साथ ही, वक्ताओं ने वर्षों से लंबित एरियर भुगतान की मांग भी दोहराई और कहा कि मजदूरों का बकाया पैसा भी अविलंब जारी किया जाये. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा, जो भविष्य की रणनीति तय करेगी. जरूरत पड़ने पर आंदोलन का भी रास्ता अपनाया जायेगा. कार्यक्रम में भूलन ठाकुर, दीपक दास, छुटू महतो, भोला महतो, संतोष कुमार, तपन मदीना समेत काफी संख्या में पूर्व कर्मचारियों के आश्रित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है