बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के महुलडांगरी व बामडोल गांव में जल संसाधन विभाग सुवर्णरेखा परियोजना के तहत 9 करोड़ की लागत से निर्मित बाढ़ सुरक्षा निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है. निर्माण खत्म करने की अंतिम तिथि पार हो गयी है, लेकिन अब तक पंखा का कार्य जमीन स्तर से शुरू नहीं हो पाया है. अन्य राज्यों के मजदूरों के कारण कार्य धीमी गति से हो रहा है.
लोकल मजदूरों को काम पर नहीं रखा गया है. इसी प्रकार बाढ़ सुरक्षा योजना का निर्माण होता रहा, तो बरसात के पूर्व निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पायेगा. वैसे मिट्टी कटाव का सिलसिला शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि महुलडांगरी के पास नदी में बरसात के समय मिट्टी का कटाव होता है. कई गांव व किसानों की जमीन नदी में समा चुकी है. विधायक कुणाल षाड़ंगी के विस में इस मामले को उठाने के बाद निर्माण के लिए दोबारा निविदा निकली थी.
इस संबंध में बाढ़ सुरक्षा कार्य की देखरेख कर रहे मुंशी राजेश कुमार ने बताया कि बरसात के पूर्व निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. बरसात के पूर्व बामडोल का काम पूरा नहीं हो पायेगा. मजदूरों की कमी के कारण कार्य धीमी गति से हो रहा है. अन्य जगहों से मजदूर आ रहे हैं. योजना बोर्ड लगाने का प्रावधान नहीं है.