22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना का ये स्पॉट बना स्टूडेंट्स के लिए नया स्टडी प्वाइंट, पढ़ाई के साथ मिलता है खूबसूरत नजारा

Bihar News: राजधानी पटना का NIT घाट आजकल लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है. सुबह की ताज़ी हवा और शाम का सुहाना नज़ारा देखने के लिए यहां कई सारे लोग पहुंचते हैं. खास कर स्टूडेंट्स यहां सुबह पढ़ाई करने आते हैं.

Bihar News: स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यह घाट सिर्फ स्नान और पूजा के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यहाँ का विकसित परिसर और गंगा किनारे का सुंदर नज़ारा लोगों को आकर्षित कर रहा है. खासकर युवा और परिवार यहां आकर टहलना, बैठकर बातचीत करना और गंगा आरती का आनंद लेना पसंद करते हैं.

स्टडी पॉइंट के रूप में भी जाना जाता है

पटना का NIT घाट अब युवाओं के लिए सिर्फ घूमने-फिरने की जगह नहीं रहा, बल्कि पढ़ाई का भी नया अड्डा बन गया है. यहां सुबह और शाम को कई स्टूडेंट्स ग्रुप बनाकर बैठते हैं और खुली हवा में पढ़ाई करते हैं. गंगा किनारे की शांति और सुकून उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने में मदद करती है. यही वजह है कि अब NIT घाट को लोग स्टडी प्वाइंट के रूप में भी पहचानने लगे हैं.

शाम की आरती में लगती है खूब भीड़

शाम को NIT घाट पर होने वाली गंगा आरती बहुत खूबसूरत नज़ारा पेश करती है. दीपक की रोशनी, घंटियों की आवाज़ और गंगा की लहरें माहौल को और भी पवित्र बना देती हैं. लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं और श्रद्धा के साथ इस दृश्य का आनंद लेते हैं.

पास में ही हैं काली मंदिर

NIT घाट से थोड़ी दूरी मे काली घाट पर स्थित काली मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. यहां मां काली की प्रतिमा स्थापित है, जहां रोज़ाना भक्त पूजा-अर्चना करने आते हैं. खासकर मंगलवार और शनिवार को यहाँ विशेष भीड़ होती है. भक्त दीपक जलाकर मां काली से मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं.

Also Read: Bihar News: पटना में महिलाओं के लिए शुरू होगी 15 नईं पिंक बसें, इन रूटों पर मिलेगी सेवा  

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel