19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में महिलाओं के लिए शुरू होगी 15 नईं पिंक बसें, इन रूटों पर मिलेगी सेवा  

Bihar News: पटना की महिला यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी की सड़कों पर जल्द ही 15 नई पिंक बसें दौड़ेंगी, जिससे महिलाओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा और बढ़ जाएगी. बस की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. अगले हफ्ते से इसका परिचालन शुरू हो जाएगा.

Bihar News: फिलहाल पटना में आठ पिंक बसें अलग-अलग रूटों पर चल रही हैं. इन पर महिला यात्री बिना किसी परेशानी के सफर कर रही हैं. अब जैसे ही 15 नई बसों का परिचालन शुरू होगा, शहर में कुल 23 पिंक बसें चलने लगेंगी. इन नई बसों को उन्हीं रूटों पर उतारा जाएगा, जहां पहले से पिंक बसें उपलब्ध हैं, ताकि महिला यात्रियों को अधिक विकल्प मिल सके.

राज्य के लिए खरीदी गईं हैं कुल 80 बसें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीसटीसी) ने राज्य भर के लिए कुल 80 पिंक बसें खरीदी हैं. इनमें से 35 बसों को खास तौर पर पटना में चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी योजना के तहत अगले सप्ताह 15 बसें पटना की सड़कों पर उतरेंगी, जबकि 10 और बसें जल्द ही अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी.

पहले वाले रूटों पर ही चलाया जाएगा नई बसों को

नई पिंक बसों को उन्हीं रूटों पर चलाया जाएगा, जहां फिलहाल पिंक बसें पहले से संचालित हो रही हैं. इससे यात्रियों को उन रूटों पर बसों की संख्या बढ़ने से अधिक सुविधा मिलेगी और महिला यात्रियों को इंतज़ार भी कम करना पड़ेगा.

इन शहरों में भी चेलेंगी बसें

बाकी 45 पिंक बसों को भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया जैसे प्रमुख शहरों में उतारा जाएगा. इसका उद्देश्य महिलाओं की यात्रा को और सुरक्षित व सुविधाजनक बनाना है. पिंक बसों की संख्या बढ़ने से राजधानी और अन्य शहरों में महिला यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन में बेहतर विकल्प मिलेगा.

इन रूटों पर चलती हैं पिंक बसें

गांधी मैदान से बाबा चौक तक: जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स गोलंबर, वीमेंस कॉलेज, सचिवालय, राजवंशी नगर मोड़, पटेल नगर होते हुए.

गांधी मैदान से कुर्जी तक: जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स, वीमेंस कॉलेज, बिहार म्यूजियम, बोरिंग रोड, एएन कॉलेज, पाटलिपुत्रा, पी एंड एम मॉल होते हुए.

एनआईटी पटना से कंकड़बाग तक: गांधी मैदान, पटना जंक्शन, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ होते हुए कंकड़बाग ऑटो स्टैंड तक.

कारगिल चौक से दानापुर तक: बिस्कोमान भवन, दूरदर्शन केंद्र, बाटा मोड़, डाक बंगला, तारामंडल, हड़ताली मोड़, सचिवालय, चिड़ियाघर, आईजीआईएमएस, आशियाना मोड़, गोला रोड, आरपीएस मोड़, सगुना मोड़ होकर.

कारगिल चौक से पटना एम्स तक: डाक बंगला चौराहा, तारामंडल, सप्तमूर्ति, पुराना सचिवालय, चितकोहरा मोड़, अनीसाबाद, महावीर कैंसर संस्थान, फुलवारी ब्लॉक

Also Read: Bihar Train News: बिहार के लिए इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा, पितृपक्ष और पूजा पर नहीं होगी कोई परेशानी

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel