बहरागोड़ा : घाटशिला प्रखंड की धरमबाल पंचायत के लालडीह निवासी जीतू को शुक्रवार को बहरागोड़ा थाना के कापाड़िया के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि वह फर्जी संस्था के नाम पर गांव की महिलाओं लोन दिलाने का प्रलोभन देता था. उसने महिलाओं से आठ हजार रुपये की ठगी की. इसके पहले भी उसने कई लोगों से पैसा लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि वह चार दिनों से गांव में महिलाओं को लोन दिलाने की बात कह रहा था.
ग्रामीणों ने बताया कि वह एक लाख रुपये लोन के लिए 900 रुपये, 50 हजार रुपये के लोन के लिए 700 रुपये और 20 हजार रुपये लोन दिलाने के नाम पर 100 रुपये की ठगी करता था. शुक्रवार की शाम आरोपी गांव पहुंचा. लोन दिलाने की नाम पर पैसे की वसूली की. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो आरोपी से पूछताछ की. ग्रामीणों ने थाने में लिखित शिकायत की है. आरोपी जीतू लोहार ने बताया कि वह फर्जी संस्था के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम कर रहा था.