आइसीसी वर्कर्स यूनियन परिसर में कुमार अभिषेक कला प्रतिभा सम्मान
Advertisement
होली हार्ट के प्रभात कानूनगो ओवरअॉल चैंपियन
आइसीसी वर्कर्स यूनियन परिसर में कुमार अभिषेक कला प्रतिभा सम्मान घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन परिसर में रविवार की शाम को कुमार अभिषेक कला प्रतिभा सम्मान 2017 का आयोजन विनय कुमार घोष की अध्यक्षता में की गयी. प्रतिभा सम्मान समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि आइसीसी वर्कर्स अस्पताल के डॉ पीएन मिश्रा ने दीप […]
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन परिसर में रविवार की शाम को कुमार अभिषेक कला प्रतिभा सम्मान 2017 का आयोजन विनय कुमार घोष की अध्यक्षता में की गयी. प्रतिभा सम्मान समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि आइसीसी वर्कर्स अस्पताल के डॉ पीएन मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर और कुमार अभिषेक की तसवीर पर मार्ल्यापण कर किया. डॉ मिश्रा ने कहा कि अभियान की प्रेरणा से प्रत्येक बच्चों में कुमार अभिषेक की झलक दिखायी पड़ने लगी है. उन्होंने कहा कि अभियान ने बच्चों में जो प्रेरणा जगायी है. इससे बच्चे चित्रकार बनने की दौड़ में शामिल हो रहे हैं..
समारोह को डॉ कविता चौधरी, डॉ दिल चंद राम, प्रो मित्रेश्वर, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव, प्रणति गोस्वामी और कविता पाठ कुमार अभिषेक की मां रष्मिता घोष ने प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण इंदल पासवान ने किया. संचालन बिजय कुमार पांडेय ने किया. वर्ष 2017 का उदीयमान कुमार अभिषेक कला प्रतिभा सम्मान होली हार्ट स्कूल के प्रथम कक्षा के छात्र प्रथम कानूनगो को डॉ पीएन मिश्रा ने दिया. चित्रकला प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन होली हार्ट के प्रथम कक्षा के छात्र प्रभात कानूनगो बने हैं. द्वितीय स्थान कौशिक गिरी, प्रतियोगिता की आयोजनकर्ता रष्मिता घोष ने तृतीय पुरस्कार से भावना नमाता को पुरस्कृत करने की घोषणा की. उक्त जानकारी देते हुए अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के विजय पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता ए, बी और सी ग्रुप में बांटी गयी थी. ए ग्रुप में प्रथम एसएनएसवीएम की छात्रा प्रेरणा अधिकारी, द्वितीय होली हार्ट की अन्नया माइती, तृतीय लीटल एंजेल्स के आयुष इंद्री रहे. ग्रुप बी में प्रथम होली हार्ट के नयन कुमार, द्वितीय केंद्रीय विद्यालय सुरदा की युक्ता मानकी और तृतीय संत जोसेफ कान्वेंट की पियाशी नंदनी रहीं. ग्रुप सी में प्रथम संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल की छात्रा प्रियंका कुमारी, द्वितीय एसएनएसवीएम के महितोष दत्ता और तृतीय एसएनएसवीएम के प्रीत कुमार रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement