घाटशिला : घाटशिला के बड़ाजुड़ी स्थित भारत सेवाश्रम संघ परिसर में रविवार को भारत सेवाश्रम संघ के दो दिवसीय शताब्दी समारोह का समापन हो गया. समारोह की अध्यक्षता मुक्तात्मानंद महाराज ने की. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका स्थित भारत सेवाश्रम संघ के परमेश्वरानंद महाराज और विशिष्ठ अतिथि अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव थे. महेश्वरानंद महाराज ने कहा कि वे भले ही अमेरिका में रहते हैं. मगर उनका दिल भारत में बसता है. उन्होंने बड़ाजुड़ी संघ को केंद्र और राज्य सरकार का मिलनेवाला अनुदान पिछले दो वर्षों से नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद भी संघ संचालित है और बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. इसके लिए मुक्तात्मानंद महाराज बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी संघ चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता रहेगा.
Advertisement
शताब्दी समारोह का समापन, बोले परमेश्वरानंद
घाटशिला : घाटशिला के बड़ाजुड़ी स्थित भारत सेवाश्रम संघ परिसर में रविवार को भारत सेवाश्रम संघ के दो दिवसीय शताब्दी समारोह का समापन हो गया. समारोह की अध्यक्षता मुक्तात्मानंद महाराज ने की. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका स्थित भारत सेवाश्रम संघ के परमेश्वरानंद महाराज और विशिष्ठ अतिथि अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव थे. महेश्वरानंद महाराज […]
एसडीओ सुशांत गौरव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संघ चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. प्रशासन हर तरह से संघ को मदद करेगा. मौके पर धार्मिक कार्यक्रम, विश्व शांति यज्ञ, अन्नकूट भोग, महाप्रसाद का वितरण किया गया. समारोह में आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह को जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और मुखिया किरिटी सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर रामकृष्ठ मठ दाहीगोड़ा के शिव मृतानंद महाराज, सत्य नारायण जैन, फकीर चंद्र अग्रवाल समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement