19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में स्वच्छता समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

बिना अनुदान के ही संचालित है आवासीय विद्यालय: नित्यानंद राज्य सरकार ने दो वर्ष से बंद कर दिया है अनुदान घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी में भारत सेवाश्रम संघ के महासचिव नित्यानंद महाराज ने बताया कि संघ को भारत सरकार और राज्य सरकार से अनुदान मिलता है. वर्ष 2002 से आवासीय विद्यालय संचालित हो […]

बिना अनुदान के ही संचालित है आवासीय विद्यालय: नित्यानंद

राज्य सरकार ने दो वर्ष से बंद कर दिया है अनुदान
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी में भारत सेवाश्रम संघ के महासचिव नित्यानंद महाराज ने बताया कि संघ को भारत सरकार और राज्य सरकार से अनुदान मिलता है. वर्ष 2002 से आवासीय विद्यालय संचालित हो रहा है. मगर केंद्र और राज्य सरकार ने आवासीय विद्यालय को दो वर्षों से अनुदान देना बंद कर दिया है. आवासीय विद्यालय को प्रति वर्ष प्रति छात्रा को 6600 रुपये अनुदान मिलता था. दो वर्ष से केंद्र और राज्य सरकार ने अनुदान देना बंद कर दिया है.
वर्ष 2015 से 2017 तक अनुदान नहीं मिलने के बावजूद भी स्कूल संचालित है. स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत दस शिक्षक-शिक्षिकाएं भी कार्यरत हैं. प्रधानाध्यापक को प्रति माह पांच हजार तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रति माह चार हजार रुपये मानदेय दिया जाता है. छात्राओं को प्रति माह आठ हजार रुपये का खाना खिलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें