बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के श्मशान चौक के समीप झारखंड युवा मोरचा (झायुमो) कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी और युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने फीता काट कर किया. झायुमो के प्रखंड अध्यक्ष राहुल शंकर वाजपेयी की अध्यक्षता में उदघाटन समारोह हुआ. इसमें विधायक ने कहा कि युवाओं में अदभुत शक्ति है. युवा शक्ति झामुमो की पहचान है. युवा ही देश की दिशा और दशा तय करते हैं. सभी युवा एकजुट बेहतर समाज का निर्माण करें. विधायक ने कहा कि विश्व में युवाओं की प्रतिशत ज्यादा है. लोग आज की राजनीति में युवाओं को चाहते हैं.
Advertisement
युवा शक्ति झामुमो की पहचान : कुणाल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के श्मशान चौक के समीप झारखंड युवा मोरचा (झायुमो) कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी और युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने फीता काट कर किया. झायुमो के प्रखंड अध्यक्ष राहुल शंकर वाजपेयी की अध्यक्षता में उदघाटन समारोह हुआ. इसमें विधायक ने कहा कि युवाओं में अदभुत शक्ति है. […]
मौके पर महावीर मुर्मू ने कहा कि युवाओं पर पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी है. केंद्र और राज्य सरकार की मंशा सभी को मालूम है. सरकार युवाओं से रोजगार, जल, जंगल और जमीन छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की विरोध नीति को जन जन तक पहुंचायें. समारोह को प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, मुखिया पानसरी हांसदा, शंशाको शेकर साव, दीपक बारिक, गणेश सरदार आदि ने भी संबोधित किया. समारोह का संचालन धनेश्वर मुर्मू और धन्यवाद ज्ञापन छोटन राउत ने दिया. इस अवसर पर हंबीर हेंब्रम, रोनी महेश्वरी, इश्वर बेरा, बीजू सीट, अशोक बेरा, असीम कुंडू, छोटू बेरा, अभय दास, राजीव गिरी, पूजा मंडल, चिन्मय माइती, सुप्रिया साव, सोमेन कुइला आदि उपस्थित थे.
युवाओं ने निकाला बाइक जुलूस
झायुमो पार्टी कार्यालय के उदघाटन के मौके पर पीडब्ल्यूडी चौक से युवाओं ने बाइक जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल युवाओं ने बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण किया. जुलूस वापस कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस में शामिल युवाओं ने झारखंड युवा मोरचा जिंदाबाद, कुणाल षाड़ंगी जिंदाबाद का नारा लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement